Promotion of Science Education (POSE) Scholarship 2025-26: Haryana State Council for Science, Innovation & Technology (Directorate of Science & Technology, Haryana) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए Promotion of Science Education (POSE) Scholarship Scheme 2025-26 के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक विद्यार्थी harchhatravratti.highereduhry.ac.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस POSE Scholarship स्कॉलरशिप योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन की तिथि, पात्रता, अंतिम तिथि, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज़, स्कॉलरशिप राशि के बारे में बताई गई है।
Promotion of Science Education (POSE) Scholarship 2025-26: Overview
| Scholarship Name | Promotion of Science Education (POSE) Scholarship |
| Department Name | Haryana State Council for Science, Innovation & Technology |
| State | Haryana |
| Academic Year | 2025-26 |
| Eligible Students | UG और PG के छात्र जो Basic और Natural Science Subjects में पढ़ाई कर रहे हैं |
| Official Website | harchhatravratti.highereduhry.ac.in |
Latest Update
Promotion of Science Education (POSE) Scholarship Scheme 2025-26 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 November 2025 से शुरू हो चुका है।
आवेदन की अंतिम तिथि 18 December 2025 है।
Important Dates
- Application Last Date: 18 December 2025
Eligibility Criteria of POSE Scholarship
- छात्र ने कक्षा 10वीं और 12वीं हरियाणा से पास की हो।
- हरियाणा बोर्ड से पास छात्र के 12वीं में कम से कम 80% अंक होने चाहिए।
- अन्य बोर्ड (CBSE/ICSE आदि) से पास छात्र के 12वीं में कम से कम 85% अंक होने चाहिए।
- अगर छात्र हरियाणा से बाहर के स्कूल से पास है, तो उसके पास हरियाणा निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) होना चाहिए।
- छात्र ने B.Sc./B.S./B. Stat./B. Math/Integrated M.Sc./M.S. जैसे Basic और Natural Science Subjects में 2025 में प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया हो।
Required Document List
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर (Signature)
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- कॉलेज/यूनिवर्सिटी से जारी Enrollment Certificate
- यह घोषणा कि आप कोई अन्य स्कॉलरशिप नहीं ले रहे हैं
- ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- आय प्रमाण पत्र
- हरियाणा डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- परिवार पहचान पत्र (PPP)
How to Apply Online
- सबसे पहले harchhatravratti.highereduhry.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
- यदि आप नए उपयोगकर्ता हैं तो Registration लिंक पर क्लिक करें। पहले से रजिस्टर हैं तो Login करें।
- Parivar Pehchan Patra (PPP) ID डालें, आपकी फैमिली लिस्ट दिखेगी, अपना नाम चुनें और Generate OTP पर क्लिक करें।
- मोबाइल पर आया OTP दर्ज करें और Verify करें।
- आपकी जानकारी फॉर्म में अपने आप भर जाएगी, जानकारी को चेक करें।
- अपना विभाग (Department) और कॉलेज चुनें, पासवर्ड बनाएं और Register पर क्लिक करें।
- Login करके स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- जरूरी जानकारी भरें जैसे कोर्स का नाम, रोल नंबर, पात्रता आदि।
- अंत में Apply बटन पर क्लिक करके आवेदन को सेव करें।
Important Links
Helpdesk
- Toll Free Number: 1800-180-2133
- Email: helpdeskscholarshiphry@gmail.com
Promotion of Science Education (POSE) Scholarship 2025-26: FAQs
Q. क्या स्कॉलरशिप के लिए Parivar Pehchan Patra जरूरी है?
A. हाँ, PPP स्कॉलरशिप के लिए जरूरी है। सभी जानकारियाँ सही तरीके से PPP में अपडेट होनी चाहिए।
Q. अगर जानकारी में गलती हो तो कैसे सुधारें?
A. PPP में जानकारी अपडेट करें और फिर “Fetch Latest Data from PPP” बटन पर क्लिक करें।
Q. आवेदन की स्थिति कैसे जांचें?
A. Login करने के बाद Dashboard पर आवेदन की स्थिति देख सकते हैं या “Track Application” बटन से Aadhar No और Scheme भरकर स्टेटस जान सकते हैं।
Q. क्या बैंक खाते में आधार सीडिंग जरूरी है?
A. हाँ, DBT के तहत स्कॉलरशिप पाने के लिए बैंक खाते में आधार सीडिंग जरूरी है।
Q. आधार लिंकिंग और सीडिंग में क्या अंतर है?
A. आधार लिंकिंग और सीडिंग अलग चीजें हैं। सिर्फ लिंकिंग से DBT लाभ नहीं मिलेगा, सीडिंग जरूरी है।
Q. आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
A. 18 December 2025 आवेदन की अंतिम तिथि है।
