Mukhyamantri Civil Sewa Protsahan Yojana 2024 Apply Online & Last Date

Mukhyamantri Civil Sewa Protsahan Yojana 2024: मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, तथा महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा किया गया है। इस योजना का उद्देश्य सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC और UPSC) के प्रारंभिक परीक्षा में सफल छात्रों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

Mukhyamantri Civil Sewa Protsahan Yojana: Overview

Scholarship NameMukhyamantri Civil Sewa Protsahan Yojana
मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
Department NameScheduled Caste & Scheduled Tribe Welfare Dept., BC & EBC Welfare Dept., Women & Child Development Corporation, Bihar
StateBihar
Academic Year2024-25
Eligible StudentsSC/ST, BC/EBC, General Category Women, and EWS students who qualify for Prelims
Official WebsiteVisit Here
For More UpdatesJoin WhatsApp

Important Dates

  • Application Last Date – 31 December 2024

Eligibility Criteria For Mukhyamantri Civil Sewa Protsahan Yojana

  1. आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग की महिला, एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) महिला से संबंधित होना चाहिए।
  3. आवेदक ने BPSC या UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का प्रारंभिक चरण पास किया हो।
  4. इस योजना का लाभ एक उम्मीदवार को केवल एक बार मिलेगा।
  5. आवेदक ने पहले किसी अन्य स्रोत से इसी तरह की सहायता प्राप्त नहीं की हो।
  6. जो उम्मीदवार किसी सरकारी विभाग, सार्वजनिक उपक्रम या राज्य-समर्थित संस्था में पहले से कार्यरत हैं, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

Mukhyamantri Civil Sewa Protsahan Yojana: Amount

क्र०प्रतियोगी परीक्षा का नामप्रतियोगी परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था का नामप्रोत्साहन राशि (₹ में)
01सिविल सेवा (Civil Service)संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)1,00,000
02भारतीय अभियंत्रण सेवा (Indian Engineering Service)संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)75,000
03भारतीय आर्थिक सेवा (Indian Economic Service)संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)75,000
04भारतीय सांख्यिकी सेवा (Indian Statistical Service)संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)75,000
05संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा (Combined Geo-Scientist)संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)75,000
06संयुक्त रक्षा सेवा (Combined Defence Services – CDS)संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)50,000
07केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI Dy. S.P.)संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)50,000
08केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Force)संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)50,000
09राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) एवं नौसेना अकादमी (Naval Academy)संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)50,000
10बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षाबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)50,000
11बिहार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षाबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)50,000
12अन्य राज्यों के राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षासंबंधित राज्य लोक सेवा आयोग50,000
13भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्रेड-बी अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षाभारतीय रिजर्व बैंक (RBI)30,000
14भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और अन्य बैंकों में परिवीक्षाधीन पदाधिकारी (Probationary Officer) की परीक्षाभारतीय स्टेट बैंक (SBI) / IBPS30,000
15भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में सहायक प्रशासनिक अधिकारी (Assistant Administrative Officer)भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)30,000
16संयुक्त स्नातक स्तरीय (Combined Graduate Level) प्रारंभिक परीक्षाकर्मचारी चयन आयोग (SSC), नई दिल्ली30,000
17रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित तकनीकी एवं स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षासंबंधित रेलवे भर्ती बोर्ड30,000

Required Documents

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रति
  3. पहचान प्रमाण (आधार कार्ड)
  4. एडमिट कार्ड की स्व-सत्यापित प्रति
  5. परीक्षा पास करने का प्रमाण
  6. निवास प्रमाण पत्र (प्रमाणित प्राधिकारी द्वारा जारी)
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. बैंक खाता विवरण/साइन किया हुआ कैंसिल चेक
  9. कोई अन्य आवश्यक दस्तावेज

How to Apply Online for Mukhyamantri Civil Sewa Protsahan Yojana

  1. विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर योजना का चयन करें और “नया रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक करें।
  3. “रजिस्ट्रेशन के दिशानिर्देश” ध्यानपूर्वक पढ़ें और “जारी रखें” पर क्लिक करें।
  4. फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।
  5. अपनी फोटो, हस्ताक्षर, और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  6. सभी अनिवार्य (*) क्षेत्रों को सही तरीके से भरने के बाद “सबमिट” पर क्लिक करें।
  7. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  8. पुनः विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  9. “आवेदक लॉगिन” पर क्लिक करें।
  10. अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें।
  11. लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
  12. आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक जांचें, क्योंकि अंतिम सबमिशन के बाद कोई बदलाव संभव नहीं होगा।
  13. फॉर्म जांचने के बाद “सबमिट” पर क्लिक करें।
  14. आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें।

Important Links

Apply OnlineApplicant Login 
New Registration
Advertisement महिला एवं बाल विकास निगमClick Here
Advertisement पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागClick Here
Advertisement अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभागClick Here
Official WebsiteClick Here
For More UpdatesJoin WhatsApp

Helpdesk

  • महिला एवं बाल विकास निगम – 0612-2506068
  • पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग – 0612-2215406
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग – 0612-2215376

Frequently Asked Questions (FAQs)

प्रश्न: मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Civil Sewa Protsahan Yojana) का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: इस योजना का उद्देश्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (BPSC/UPSC) पास करने वाले मेधावी छात्रों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।