Bihar Graduation Scholarship 2025: Apply Online, Last Date, Status

Bihar Graduation Scholarship 2025: बिहार सरकार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत स्नातक पास (Graduation Pass) छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में 50,000 दी जाती है। वैसी छात्राएँ जिन्होंने स्नातक पास किया है वो इस Scholarship का लाभ ले सकती है। योग्य छात्राएं Bihar Medhasoft की आधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

Bihar Graduation Scholarship Online Registration Form, Apply Link, Last Date, Student List, Scholarship Payment status से संबंधित विस्तृत जानकारी इस पेज पर बतायी गई है जिसे पढ़ कर आप इसका लाभ ले सकते हैं

Bihar Graduation Scholarship 2025: Overview

Bihar Graduation Scholarship 2025 Apply Online, Last Date, Status
Scholarship NameBihar Graduation Scholarship 2025
(Snatak Scholarship)
StateBihar
Name of the SchemeMukhymantri Kanya Utthan Yojna
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
Scholarship AmountRs. 50,000
Apply ModeOnline
Academic Year2019-22, 2020-23, 2021-24
Application Portalmedhasoft.bih.nic.in
Official NoticeView Notice

Latest News: वैसी छात्राएँ जिनका स्नातक का रिजल्ट 31 March 2021 के बाद प्रकाशित हुआ है वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी Scholarship Latest News

Important Dates

Application Start DateUpdated Soon
Application Last DateUpdated Soon
Application Finalize Date Within 3 Days After getting User ID & Password

Eligibility for Bihar Graduation Scholarship

  • वैसी छात्राएँ जिनका स्नातक का रिजल्ट 31 March 2021 के बाद प्रकाशित हुआ है वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
  • सभी categories(SC/ ST/ BC/ OBC/ General) की स्नातक उत्तीर्ण लड़कियों को इस छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।
  • छात्र बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए स्नातक उत्तीर्ण छात्रों को स्नातक की मार्कशीट की आवश्यकता होती है।

Important Instructions and Necessary Documents

  • फोटो: 50 KB से कम, आकार 200 x 230 px
  • हस्ताक्षर: 20 KB से कम, आकार 140 x 60 px
  • आधार कार्ड: ब्लैक एंड व्हाइट स्कैन, PDF, 500 KB या कम
  • स्थायी निवास प्रमाणपत्र: ब्लैक एंड व्हाइट स्कैन, PDF, 500 KB या कम
  • बैंक पासबुक का पहला पृष्ठ: ब्लैक एंड व्हाइट स्कैन, PDF, 500 KB या कम
  • स्नातक प्रमाणपत्र/मार्कशीट: ब्लैक एंड व्हाइट स्कैन, PDF, 500 KB या कम

नोट: आवेदन में केवल एक बार दस्तावेज़ अपलोड करें और सभी आकार में सही रखें।Read More

Steps to Apply Online for Bihar Graduation Scholarship for Rs. 50,000

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना स्नातक छात्रवृत्ति (Graduation Pass Scholarship) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • Step 1: सबसे पहले Medhasoft की आधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जाएँ या ऑनलाइन आवेदन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है, क्लिक करें
  • Step 2: अपनी यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर, पिता का नाम, अपनी मार्कशीट के अनुसार मार्कशीट नंबर दर्ज करें और Get Detail बटन पर क्लिक करें
  • Step 3: Student List में आपका नाम प्रदर्शित किया जाएगा। यदि आपको लगता है कि विवरण सही हैं तो Proceed बटन पर क्लिक करें अन्यथा किसी भी विसंगति के लिए विश्वविद्यालय से संपर्क करें।
  • Step 4: आवश्यक जानकारी (जैसे आधार नंबर, लिंग, DOB, आधार पर नाम) प्रदान करके अपना आधार सत्यापित करें।
  • Step 5: SMS आधारित OTP प्रमाणीकरण का उपयोग करके मोबाइल सत्यापित करें।
  • Step 6: ईमेल आधारित OTP प्रमाणीकरण का उपयोग करके ईमेल सत्यापित करें।
  • Step 7: अपना बैंक खाता विवरण दर्ज करें (यानी IFSC कोड, खाता संख्या)।
  • Step 8: अपना आवासीय / अधिवास विवरण दर्ज करें (यानी आवासीय प्रमाण पत्र संख्या, जारी करने की तिथि, जारीकर्ता)।
  • Step 9: अंत में रजिस्टर बटन पर क्लिक करें, आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा

Please Note : रजिस्टर बटन पर क्लिक करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपने आधार, मोबाइल, ईमेल को सत्यापित कर लिया है।

Bihar Graduation Scholarship 2025: Online Registration करने और Verify होने के बाद ID Password दिया जाता है, वे अपने User ID और Password से Login करके अपना Application Finalized कर देंगे, जिससे आवेदक का Scholarship सफलतापूर्वक Payment के लिए तैयार हो जाएगा । Application Finalized के लिए लिंक नीचे दिया गया है।

Check Your Name in the Student List

जो भी स्टूडेंट्स Online Apply करना चाहते वो सबसे पहले अपना नाम लिस्ट में ज़रूर चेक करें। जिस स्टूडेंट्स का लिस्ट में नाम नहीं आया होगा वो Scholarship Online Apply नहीं कर सकते हैं। अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो आप अपने सम्बंधित यूनिवर्सिटी में जाकर अपना नाम जुड़वाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

अपना नाम चेक करने के लिए दिए गये स्टेप्स को फ़ॉलो कर सकते हैं –

  1. अपना Name Student List में चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जायें
  2. Select Your University Name
  3. Select College Name
  4. College Type
    • Constituent College
    • Affiliated College
    • Minority College
    • Government College
  5. Academic Session
  6. अंत में Search button पर क्लिक करें

इस तरह आपके द्वारा Select किए गये University, College, Session के अनुसार सारे का Student List खुल जाएगा, फिर अपना आसानी से खोज सकते हैं ।अगर आपका नाम लिस्ट में दिखाई दे रहा है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

Apply Online Click to Online Registration
(Link Active Soon)
Registration StatusCheck Registration Status
Finalize ApplicationStudent Login to Finalize Application
Payment StatusCheck Payment List
User ID & PasswordGet User ID for Verified Student
Student Name ListCheck You Name in the List
Apply InstructionCheck Online Apply Instruction
College ListCheck College List
Course ListCheck Course List
Official Websitemedhasoft.bih.nic.in

Check Payment List for Bihar Graduation Scholarship 2025

जो भी स्टूडेंट्स मुख्यमंत्री स्नातक स्कालरशिप के लिये Online Apply कर चुके हैं उनकी Payment List जारी की जाती है । Graduation Scholarship Payment List देखने और Payment Status जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

  • Step 1: Click on the the Medhasoft official link – Check Payment List
  • Step 2: Select University Name
  • Step 3: Enter Registration Number
  • Step 4: Select List No.
  • Step 5: At the Last Click on View Button

Note: अगर List-1 में आपका नाम नहीं दिख रहा है तो उसके बाद वाले List-2 या List-3 या उससे बाद वाले List को Select करें। इस तरह आप अपना नाम Payment List में चेक कर सकते हैं

Helpline

For more information about Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025, you can contact the number given below:

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है (Snatak Scholarship)?

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की शरुआत बिहार सरकार द्वारा बाल कन्या विवाह रोकने के लिए की गयी हैं जिससे बिहार में महिला साक्षरता में वृद्धि हो सके और इस योजना से छात्राओं को प्रोत्साहन राशी के द्वारा उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सके ।

इस योजना के तहत इंटर पास अविवाहित लड़कियों एवं स्नातक पास (Graduation Pass) छात्राओं को प्रोत्साहन राशी दी जाती है जिससे वो अपनी पढाई पूरी कर सके । इस Mukhyamantri Kanya Utthan Yojna से प्रत्येक वर्ष लगभग 1 करोड़ 60 लाख  लड़कियों को लाभ मिलेगा ।

एक परिवार में कितने लड़कियों को मिल सकता है इसका लाभ?

बिहार सरकार द्वारा इस योजना को एक परिवार के सिर्फ 2 ही लड़कियों को लाभ देगी । अगर एक परिवार में 2 से अधिक लड़कियां है तो वो परिवार सिर्फ अपने दो लड़कियों को ही इसका लाभ दिलवा सकता है ।

मुख्यमत्री कन्या उत्थान योजना कब से लागू की गयी ?

इस योजना को बिहार सरकार द्वारा अप्रैल 2018 में लागू किया है जिसमें प्रति वर्ष सिर्फ इस योजना पर 1400  करोड़ रूपये खर्च होंगे । अभी वर्तमान में बिहार में लड़कियों की शिक्षा पर हर साल लगभग 840 करोड़ खर्च किए जाते हैं । यानि बिहार सरकार द्वारा लड़कियों की शिक्षा पर कुल खर्च 2240 करोड़ रूपये खर्च किए जायेंगे ।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ किस-किस जाती और धर्म के छात्राएं इनका लाभ उठा सकती हैं ?

यह योजना किसी जाती, धर्म और आय के आधार पर नहीं बनाई गयी है । इस  योजना का लाभ  बिना भेद भाव के किसी भी जाति और धर्म के छात्राओं को मिलेगा । इस योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य है अन्यथा इस योजना का लाभ  बिहार से बाहर की छात्राएं नहीं उठा सकती हैं ।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि बाल विवाह को रोकना और लड़कियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है । उनकी शिक्षा दर को बढ़ावा देना, लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना, परिवार और समाज के निर्माण में महिलाओं के योगदान में बढ़ावा देना, लड़कियों के जीवन स्तर को ठीक करना और साथ ही लड़कियों को समाज में समानता का अधिकार भी देना । इस योजना के तहत हर परिवार की लड़कियों को जन्म से लेकर किशोरावस्था तक हर आवश्यक चीज का ख्याल रखना जिससे वो अपने जीवन में आगे बढ़ सके और एक अच्छे समाज का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ।

FAQ’s

Q. How to check Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Snatak Scholarship Status and Payment Status?

A. Visit the medhasoft official website and login with user ID & Password to check scholarship payment status.

Q. What is Bihar Medhasoft Graduation Scholarship Official Website

A.  Medhasoft Graduation Official Website – medhasoft.bih.nic.in

Q: Bihar Graduation Scholarship 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: आवेदन की अंतिम तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।

Q: क्या मैं एक से अधिक बार आवेदन कर सकती हूं?

उत्तर: नहीं, आपको केवल एक बार ही आवेदन करना होगा।

Q: क्या मुझे स्नातक की मार्कशीट की आवश्यकता है?

उत्तर: हां, आपको स्नातक की मार्कशीट की आवश्यकता होगी।

Q: क्या मुझे बैंक खाता विवरण देना होगा?

उत्तर: हां, आपको बैंक खाता विवरण जैसे IFSC कोड और खाता संख्या देना होगा

Q: क्या यह छात्रवृत्ति केवल बिहार राज्य के निवासियों के लिए है?

उत्तर: हां, यह योजना केवल बिहार के मूल निवासियों के लिए उपलब्ध है।