Haj Bhawan Coaching and Guidance Scheme Apply Now

Haj Bhawan Coaching and Guidance Scheme: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार ने राज्य अल्पसंख्यक समुदाय (बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई, मुस्लिम, जैन) के अभ्यर्थियों के लिए BPSC 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2025 की तैयारी हेतु निःशुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम शुरू किया है। इसका पर्यवेक्षण मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा।

यह कार्यक्रम हज भवन, पटना में संचालित किया जाएगा, जहाँ योग्य अभ्यर्थियों को अनुभवी शिक्षकों, सुविधाओं और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा ताकि वे प्रतियोगिता परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Haj Bhawan Coaching and Guidance Scheme: Overview

Haj Bhawan Coaching and Guidance Scheme
Scheme Nameबिहार हज भवन निःशुल्क आवासीय कोचिंग
संस्थाअल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार
पर्यवेक्षकमौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय
आवेदन विधिऑनलाइन
आवेदन साइटwww.biharstatehajcommittee.org
अधिक जानकारी के लिएव्हाट्सएप से जुड़ें।

Important Dates

आवेदन शुरू07.06.2025
Apply Last Date19 June 2025
एडमिट कार्ड20.06.2025 से 21.06.2025
प्रवेश परीक्षा22.06.2025
परिणाम घोषणा25.06.2025 (04:00 pm)
नामांकन26.06.2025 से 29.06.2025
वर्ग संचालन30.06.2025 से

Eligibility Criteria

  • आवेदक अल्पसंख्यक समुदाय (बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई, मुस्लिम, और जैन) से होना चाहिए।
  • बिहार राज्य के निवासी होना आवश्यक।
  • आवेदक ने मैट्रिक/इंटरमीडियट/स्नातक उत्तीर्ण किया हो।
  • आवेदन के लिए विशेष आयु सीमा नहीं दी गई है, परंतु पात्रता प्रतियोगी परीक्षाओं की शर्तों के अनुरूप होनी चाहिए।

Benefits

  • अनुभवी शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन
  • प्रतियोगिता परीक्षाओं की विशेष स्टडी मटेरियल
  • 24 घंटे पुस्तकालय, इंटरनेट, स्टडी सर्किल, टेस्ट सीरीज इत्यादि सुविधाएँ
  • मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार तक तैयारी
  • महिला अभ्यर्थियों के लिए विशेष छात्रावास व्यवस्था

Documents Required

  1. मैट्रिक (10वीं) प्रमाण पत्र (जन्मतिथि सत्यापन हेतु)
  2. इंटरमीडियट उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  3. स्नातक उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  4. फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट)
  5. आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र (क्रीमीलेयर रहित)
  6. Photo
  7. Signature
  8. Email
  9. Mobile Number

How To Fill Online Form

  • Step 1: आधिकारिक वेबसाइट www.biharstatehajcommittee.org पर जायें।
  • Step 2: “निःशुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम 2025” पर क्लिक करें।
  • Step 3: आवेदन पत्र भरें, मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • Step 4: सभी जानकारी चेक कर सब्मिट बटन पर क्लिक किया।
  • Step 5: आवेदन पत्र का प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।

Important Links

Apply Online
Notice
Guidelines
Official Website
Join WhatsApp

Helpdesk

अधिक जानकारी या सहायता हेतु संपर्क किया जा सकता है:
दूरभाषः 0612-2203315
मोबाईलः 9097171909, 9060338682, 8210665561
वेबसाईटः www.biharstatehajcommittee.org

Haj Bhawan Coaching and Guidance Scheme: FAQ’s

Q. Haj Bhawan Coaching and Guidance Scheme कौन भर सकता है?

A. अल्पसंख्यक समुदाय (बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई, मुस्लिम, जैन) के अभ्यर्थी आवेदन भर सकते हैं।

Q. आवेदन शुल्क है या नहीं?

A. आवेदन पूर्ण रूप से निःशुल्क है।

Q. आवेदन की अंतिम तारीख़?

A. 19 जून 2025, शाम 6 बजे तक।

Q. अधिक जानकारी कहाँ से ले सकते हैं?

A. अधिक जानकारी www.biharstatehajcommittee.org या दिए गए संपर्क नंबर पर किया जा सकता है।